नीमच। मनासा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमुनिया रावजी में 29 मार्च को एक बच्चे (14) की मौत का मामला सामने आया है. मृतक भरत मेघवाल की कुआं खुदाई के दौरान ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद ठेकेदार व ट्रैक्टर मालिक मौके से फरार हो गए थे. फिलहाल, पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि मनासा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुआं पर काम करने वाले दो मजदूरों को गिरफ्तार किया. घटना के तीन दिन बाद भी जब मजदूरों को नहीं छोड़ा गया और न मुकदमा दर्ज किया गया तो परिजनों ने नाराजगी जताई. साथ ही गुस्साए परिजनों ने करणी सेना से गुहार लगाई. जिसके बाद अगले दिन करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मनासा थाने के सामने घेराव किया. साथ ही थाने के सामने सीढ़ियों पर धरना देकर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.