मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट में अफसोस जताने के बाद राहुल गांधी ने फिर PM मोदी को कहा 'चौकीदार', सुनिए बयान

राहुल गांधी ने बीजेपी द्वारा कर्जमाफी पर उठाए सवालों पर कहा कि कमलनाथ सरकार ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह के परिवार तक का कर्ज माफ किया है. राहुल ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी, अध्यक्ष कांग्रेस

By

Published : May 14, 2019, 4:42 PM IST

Updated : May 14, 2019, 5:27 PM IST

नीमच। नीमच पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाते हुये निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'चौकीदार जहां जाता है झूठ बोलता है'. राहुल ने कहा कि पिछले 5 सालों में पीएम मोदी ने अन्नाय किया है. नोटबंदी, जीएसटी, राफेल घोटाला ये भी बीजेपी की सरकार में हुआ है.


राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश के गरीबों और किसानों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस झूठ बोलती है, जबकि प्रदेश सरकार ने पूर्व सीएम शिवराज के परिवार के रोहित सिंह और निरंजन सिंह का कर्जमाफ किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जमाफ किया है.

पीएम मोदी पर राहुल ने साधा निशाना


30 मिनट के भाषण के दौरान राहुल गांधी ने और भी कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कर्ज नहीं चुका पाने वाले किसानों को अब जेल नहीं जाना पड़ेगा. भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन को वोट करने की अपील की. सभा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एमपी के मुखमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे.

Last Updated : May 14, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details