नीमच: गंभीर पेयजल संकट से नगर की जनता को निजात दिलाने के लिए नगर प्रेस क्लब कुकडेश्वर ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की. 2020-2021 में कुकडेश्वर नगर और आस-पास के क्षेत्रों में कम बारिश होने से भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है. विगत 2 माह से नगर परिषद द्वारा सीमित संसाधनों के कारण नगर में 7-8 दिनों में नाममात्र का पेयजल नल-जल के माध्यम से सप्लाए किया जा रहा है.
सर्वे के बावजूद समाधान नहीं
नगर परिषद के संसाधनों में कुछ भी पानी नहीं है. विगत दिनों कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन उज्जैन संभाग द्वारा इस समस्या के हल के लिए गांधीसागर के बेकवाटर क्षेत्र ग्राम राजपुरा से कुकड़ेश्वर तक अस्थाई समाधान के तौर पर सर्वे किया था. जिसमें लगभग 13 किलोमीटर की दूरी से उद्वहन कर पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ ही नगर में कुकड़ेश्वर के क्षेत्र के आस-पास के ग्रामों के कुओं से पेयजल की सप्लाई उचित बताया है. राजपुरा से कुकडेश्वर तक पानी लाने पर लगभग एक करोड़ रुपए संसाधनो पर खर्च होंगे.