मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - SP Manoj Kumar Rai

नयागांव पुलिस ने 11 जून को हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 8:22 PM IST

नीमच। नयागांव पुलिस ने कुछ दिन पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सात दिन पहले 11 जून को जावद थाने के नयागांव चौकी क्षेत्र के सरवानिया मसानी गांव में एक युवक का शव मिला था, करीब एक हफ्ते चली जांच के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई है. पुलिस ने आरोपी निर्मल धाकड़, जगदीश धाकड़ और रामलाल भील को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी सरवानिया मसानी के निवासी हैं.

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्‍या की वजह पुरानी रंजिश बताई है. SP मनोज कुमार राय के निर्देशन में एक टीम गठित की गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के पिता नंदलाल, भाई बाबूलाल और बहन अंगूरबाला के बयान लिए, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई है. पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले कुएं से पानी भरने की बात पर मृतक का आरोपियों से विवाद हुआ था, जिसके बाद 11 जून को विवाद बढ़ जाने के बाद आरोपी रोशन लाल साल्‍वी की हत्‍या कर फरार हो गए थे.

पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस चौकी नयागांव प्रभारी परमानंद, अरविंद, राजेश परमार, आरक्षक राजेश शर्मा और जितेंद्र जगावत की सराहनीय भूमिका रही. SP मनोज कुमार राय ने अंधे कत्‍ल का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को पांच-पांच हजार रुपए से सम्मानित करने की घोषणा की है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details