मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल ब्रेक मामला: मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फरार कैदियों की तलाश जारी

नीचम जेल ब्रेक मामले के मास्टरमांइड विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार कैदियों की लोकेशन ट्रेस हो चुकी है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. कैदी रविवार सुबह 4 बजे जेल से भागे थे.

जिला जेल, नीमच

By

Published : Jun 24, 2019, 3:27 PM IST

नीमच। नीचम जेल ब्रेक का मास्टरमांइड विनोद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. एनडीपीएस एक्ट के आरोपी विनोद को पुलिस ने हिरासत में लिया है. विनोद ने ही जेल ब्रेक की स्क्रिप्ट रची थी. मामले में दो जेल प्रहरियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. विनोद से पूछताछ के बाद पुलिस की 10 टीमें फरार आरोपियों की तलाश में रवाना हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि आज शाम तक सभी कैदियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

जेल ब्रेक मामला का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दरअसल, नीमच की कनावटी जेल से सुबह 4 कैदी प्रशासन की असफलता के चलते फरार होने में सफल हो गए थे. जिसके बाद आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए जेल सर्कल अधिकारी ने 4 जेल प्रहरियों के साथ जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया था. जेल आईजी ने कैदियों को गिरफ्तार कर लाने वाले को 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है.

आरोपियों के फरार होने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है. कैदी सुबह 4 बजे रस्सी की सहायता से दीवार फांदकर फरार हुए थे. जेल से फरार आरोपियों में एक बलात्कार और तीन मादक पदार्थों की तस्करी के अपराधों में सजा काट रहे थे. कैदियों के फरार होने के बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details