नीमच।कानूनी बंदिशों के बावजूद वेश्यावृत्ति धड़ल्ले से चल रही है, देह व्यापार के दलदल में फंसे लोग पुलिस से इस तरह आंख मिचौली करते हैं और कहते हैं कि तू डाल-डाल तो मैं पात-पात. सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार में शामिल चार युवतियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने इन चारों युवतियों को जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर जैतपुरा चौराहे से पकड़ा है.
खुद ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस और सौदा तय होते ही चार युवतियों को लगा दी हथकड़ी - neemuch news
सिटी पुलिस ने चौराहे पर ग्राहकों का इंतजार कर रही एक नाबालिग सहित चार युवतियों को धर दबोचा है, जो देह व्यापार के धंधे में शामिल थीं.
देह व्यापार करते 4 युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस इन युवतियों को पकड़ने के लिए खुद ही नकली ग्राहक बनकर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने सौदा करते हुए चारों युवतियों को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक इनमें से एक युवती सभी की लीडर थी. नाबालिग युवती को बालसुधार गृह भेज दिया गया है.
Last Updated : Nov 14, 2019, 2:06 PM IST