नीमच। पालतू कुत्तों ने एक महिला सफाई कर्मचारी शीलाबाई पर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दूसरे सफाईकर्मियों ने महिला को कुत्ते से छुड़ाया और घायल महिला को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. फिलहाल इस घटना से बाकी सफाईकर्मी महिलाएं दहशत में आ गई हैं.
महिला पर पालतू कुत्तों ने किया हमला बताया जा रहा है कि सुबह नगर पालिका की कुछ सफाईकर्मी महिलाएं चूड़ीगली में सफाई कर रही थी. इस दौरान स्थानीय निवासी पीयूष जायसवाल के दो पालतू कुत्तों ने महिला सफाई कर्मी पर अटैक कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों कुत्तों ने महिला को अपना शिकार बनाया तभी एक आदमी पीछे से भागता हुआ आया और उसने महिला को कुत्तों से बचाया लेकिन तब तक महिला बुरी तरह घायल हो चुकी थी.
महिला पर पालतू कुत्तों ने किया हमला पीड़ित महिला ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ आरोप लगाया है कि पीयूष जायसवाल कुत्ते को घूमाने लाए थे और जिस वक्त उनके दोनों कुत्तों ने महिला पर हमला किया उस वक्त पीयूष घोयल ने बचाने तक की कोशिश नहीं की. फिलहाल पीड़ित महिला ने कुत्ते और कुत्ते के मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर दी.