नीमच। मध्यप्रदेश में खाद को लेकर किसान परेशान हैं. केंद्रों के बाहर खाद खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है. वहीं नीमच में खाद लेने आए एक युवक ने खाद वितरण केंद्र के सेल्समैन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. हमले के दौरान बीच-बचाव के चलते सेल्समैन के हाथ में चोट ( Attack on Salesman in Neemuch) आई. जानकारी के मुताबिक आरोपी खाद लेने के बहाने केंद्र पर पहुंचा था. इसी दौरान सरकार की खामियां बताते हुए सेल्समेन पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद एडीएम सहित पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक पर एफआईआर दर्ज की गई.
Neemuch Salesman Attack खाद लेने आए युवक ने सेल्समैन पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नीमच में खाद लेने आए युवक ने खाद्य वितरण केंद्र के सेल्समैन पर चाकू से हमला (Attack on Salesman in Neemuch) कर दिया. युवक खाद लेने के बहाने खाद वितरण केंद्र पर पहुंचा था. घटना के बाद मौके पर एडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Sehore Farmer Died खाद के लिए 7 घंटे लाइन में खड़े रहे किसान की मौत, सरकार पर आरोप
खाद्य वितरण सेल्समैन मनीष नागोरी ने बताया कि किसानों को खाद वितरण किया जा रहा था उसी समय पीछे से एक व्यक्ति शराब के नशे में आया और सीधा चाकू से मेरे गले पर हमला किया. इस दौरान रोकने के प्रयास में हाथ की उंगली में चोट आई. नीमच तहसीलदार विवेक गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम सहित पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जांच की तो आरोपी नीलकंठ निवासी पप्पू बांछड़ा खाद लेने के बहाने आया और सीधा सेल्समैन पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी के पास खाद लेने के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं थे आरोपी के जेब से मात्र 70 रूपए मिले.