मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने अफीम किसानों की उड़ाई रातों की नींद, लाठी-टॉर्च लिए बारी-बारी कर रहे हैं पहरेदारी - अफीम

चोरों से अफीम की फसल को बचाने के लिए किसान नई-नई जुगत कर रहे हैं, इसमें पुलिस भी उनका साथ दे रही है.

opium

By

Published : Mar 8, 2019, 6:08 PM IST

नीमच। चोरों ने अफीम किसानों की रातों की नींद उड़ा दी है. चोरों से फसल को बचाने के लिए हाथ में लाठी-टॉर्च लिए किसान अपनी अफीम की फसलों की दिन-रात चौकीदारी कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवान रात में पेट्रोलिंग करने के साथ किसानों को और कई तरह की सुविधाएं पहुंचा रहे हैं.

अफीम

मालवांचल में अफीम की पैदावार सबसे ज्यादा होती है. नीमच जिले में अफीम की पैदावार सबसे अधिक होती है. अफीम की फसल केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अंतर्गत आती है. ब्यूरो किसानों को अफीम की फसल उगाने का लाइसेंस देता है. फसल पकने के बाद किसान अफीम निकालकर नारकोटिक्स विभाग के सुपुर्द कर देते हैं.

अफीम

चोरों की निगाहें अफीम की फसल पर रहती हैं, ऐसे में किसानों को उसकी सुरक्षा करनी पड़ती है, फसल पर लगे डोडो में चीरा लगाकर अफीम निकाली जाती है. इस दौरान पूरे जिले में चोरों का आतंक रहता है. चोर खड़ी फसल से चीरा लगे हुए डोडा ले जाते हैं. और कम मात्रा में अफीम का उत्पादन होने पर किसानों का लाइसेंस रद्द हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details