मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: जिले में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले में कोरोना की एंट्री हो चुकी है. आज जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से एक मरीज जिले के मानसा का है. फिलहाल प्रशासन पूरे एरिया का सील कर दिया है.

neemuch-4-new-corona-positive-patients-found-in-the-district
नीमच: जिले में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 13, 2020, 8:00 PM IST

नीमच। जिले के मनासा में मिला पहला कोराना पॉजिटिव मामला. प्रशासन ने नूरी कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. रात को नीमच जिले की कोरोना रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसमें से एक मनासा नूरी कॉलोनी निवासी महिला भी थी. परिवार के सभी 8 सदस्यों को जिला चिकित्सालय नीमच में इलाज के लिए भेजा है. वहीं जिले में कोरोना से पहली मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

जिले के मनासा में पूरी कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया बनाकर पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही आज सुबह दूध की सप्लाई भी प्रशासन द्वारा की गई है. इतना ही नहीं, नूरी कॉलोनी मुस्लिम परिवारों की बस्ती है और अभी मुस्लिम त्योहार रोजे चल रहे हैं. प्रशासन ने त्योहार का पूरा ध्यान रखते हुए फल की व्यवस्था भी कर ली है, जो कंटेनमेंट एरिये के सभी परिवारों तक पहुंचा दिए जाएंगे.
मौके पर पहुंचे एसडीओपी और थाना प्रभारी ने चारों तरफ निरीक्षण कर पुलिस द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details