नगर पालिका की लापरवाही आई सामने, बंगला नंबर 18 की जगह बंगला नंबर 13 की सड़क खोदी
जिले में नगर पालिका की बड़ी गलती सामने आई है, जहां ठेकेदारों ने बंगला नंबर 18 की जगह बंगला नंबर 13 का मार्ग खोद दिया गया है.
नगर पालिका की बड़ी लापरवाही
नीमच। जिले की राजस्व कॉलोनी के बंगला नंबर 13 में नगरपालिका के ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है. वार्ड क्रमांक 31 के बंगला नंबर 18 में सड़क बनाना तय किया गया था, लेकिन नगरपालिका के ठेकेदारों ने बंगला नंबर 18 की बजाय बंगला नंबर 13 का मार्ग खोद दिया गया है, जब ठेकेदार संजय शर्मा को एहसास हुआ कि तो बंगला नंबर 13 का मार्ग वैसा ही छोड़ दिया और बंगला नंबर 18 में सड़क की खुदाई शुरू कर दी.