नीमच। जिले में कृषि उपज मंडी में विशाल किसान, आदिवासी, मजदूर सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन मे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार का सारा सिस्टम फेल हो चुका है. जनता भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जूझ रही है. महंगाई दर लगातार मध्य प्रदेश में बढ़ती जा रही है. उसके बावजूद भी सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि, सिंधिया के कांग्रेस से चले जाने को लेकर रोचक टिप्पणी की है. जयवर्धन सिंह नीमच और जावद प्रवास पर थे. कांग्रेस में गुटबाजी पर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि, सिंधिया के जाने के बाद भाजपा में तीन गुट हो गए हैं. एक शिवराज भाजपा, दूसरी महाराज भाजपा, तीसरी नाराज भाजपा. कांग्रेस एक है सब मिलकर कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
घोटाला दबाने का आरोप:जयवर्धन सिंह ने कहा कि, प्रदेश का युवा रोजगार के लिए परेशान है. जनता के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि अब किसान, युवा, गरीब, आमजन, कर्मचारी, पेंशनर एवं मध्यमवर्गीय सभी सरकार से त्रस्त है. कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश में पुरानी पेंशन पुन: शुरू करेंगे. हर दिन घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. सरकार के नुमाइंदों भी कही ना कही इन में शामिल है. इसलिए इन घोटालों को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस इसका खुलासा करेंगी. जयवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के राघौगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, यदि महेंद्र सिंह सिसोदिया को भाजपा निपटाना चाहती हैं तो बेशक उन्हें भेज दें राघोगढ़, उनका स्वागत है.