मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रॉली के नीचे दबने से किशोर की मौत: ठेकेदार ने शव को कमरे में छिपाया - सड़क हादसा

नीमच में कुआं खुदाई के दौरान ट्रॉली की चपेट में आने से 14 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई है. परिजनों ने मामले में ठेकेदार पर बच्चे के शव को छिपाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्रवाई की बात की है.

minor died in an accident
हादसे में नाबालिग की मौत

By

Published : Mar 30, 2021, 12:08 PM IST

नीमच । कुआं खुदाई के दौरान ट्राली के नीचे दबने से 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद से ठेकेदार और ट्रेक्टर मालिक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत के गांव पंचायत जमुनिया रावजी 14 वर्षीय नाबालिग की ट्रॉली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. युवक के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किशोर घर वालों को बिना बताए कुआं खुदाई के काम पर गांव मालखेड़ा के पास तिलसांवरा चला गया था.इसी दौरान कुआं खुदाई के दौरान ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई.

लालच ने ली जान: सवारी के चक्कर में बस ने लगाई ब्रेक, पीछे से ट्रक ने ठोका

परिजनों का ठेकेदार पर आरोप

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा ठेकेदार जितने भी मजदूर काम पर आए हुए थे. ठेकेदार ने बच्चे के शव को पास के कमरे में छिपा दिया था. ताकि घटना की जानकारी किसी को न लगे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details