नीमच । कुआं खुदाई के दौरान ट्राली के नीचे दबने से 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद से ठेकेदार और ट्रेक्टर मालिक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत के गांव पंचायत जमुनिया रावजी 14 वर्षीय नाबालिग की ट्रॉली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. युवक के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किशोर घर वालों को बिना बताए कुआं खुदाई के काम पर गांव मालखेड़ा के पास तिलसांवरा चला गया था.इसी दौरान कुआं खुदाई के दौरान ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई.
लालच ने ली जान: सवारी के चक्कर में बस ने लगाई ब्रेक, पीछे से ट्रक ने ठोका