मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में तोल को लेकर किसानों ने किया हंगामा, मंडी गेट का ताला लगाकर किया विरोध - नीमच न्यूज

कृषि उपज मंडी में तोल को लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया और मंडी गेट का ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. फसल की नीलामी ना हो पाने से किसान परेशान थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

Farmers created uproar
किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 24, 2020, 5:54 PM IST

नीमच। जिले में मनासा कृषि उपज मंडी में उपज का समय पर तोल नहीं होने से किसानों ने हंगामा किया और मंडी गेट पर ताला जड़ दिया. किसानों द्वारा गेट पर ताला लगाने की सूचना मिलते ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने किसानों को समझाइश दी. समझाइश के बाद में किसानों ने ताला खोला.

जानकारी के मुताबिक बरथून गांव के किसान महेश पाटीदार और कंवरलाल पाटीदार किराये का ट्रैक्टर लेकर उसमें सोयाबीन की उपज भर कर लाए थे. दिनभर इंतजार के बाद भी व्यापारियों ने उनकी उपज को नहीं तोला. जैसे ही बारिश का मौसम हुआ तो किसानों से सोयाबीन का ढेर लगवाकर नीलामी करने की बात कही जिस पर किसान भड़क गए और मंडी गेट को ताला लगा दिया.

सूचना मिलते ही मनासा एसडीएम मनीष जैन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. किसानों को समझाइश देकर ताला खुलवाया गया. जिसके बाद मनासा एसडीएम ने मंडी प्रशासन को व्यवस्था सुधारने की समझाइश दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details