नीमच। देवरी खवासा में ट्रैक्टर चलाते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से चालक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. हादसे में चालक को गंभीर चोटें आईं थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
नीमच:अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर, पहिए के नीचे आने से चालक की मौत - Neemuch Police
नीमच जिले में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला देवरी खवासा इलाके का है. यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे नीचे गिरने से चालक की मौत हो गई. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना की जांच करती पुलिस
बताया जा रहा है कि 18 अप्रैल को चालक अपने खेत का काम निपटा कर ट्रैक्टर से घर जा रहा था. बीच रास्ते में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और चालक नीचे गिर गया. ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दब जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. चालक की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.