नीमच। जिले में कोरोना के कारण अन्य बीमारी के गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती ही नहीं किये जा रहे हैं. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.
तीन घंटे तक भटकती रही बेटी
एक बेटी अपनी मां को ऑटो में तीन घंटे तक शहर भर में घूमती रही. जिसे न तो निजी चिकित्सालय में भर्ती किया न ही शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. मरीज को घबराहट के साथ सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जानकारी के अनुसार बघाना निवासी टमाबाई को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसे उसका पवन ऑटो रिक्शा में बैठाकर अस्पताल-अस्पताल भटकता रहा. पवन उज्जैनिया ने बताया कि उनकी मां को सांस लेने में परेशानी होने के बाद ऑटो रिक्शा से वह जिला अस्पताल पहुंचे.