मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल चोर कैद! अस्पताल में भर्ती मरीजों के मोबाइल चुराता चोर CCTV में कैद - chori

नीमच (neemuch) जिले में चोर अब जिला अस्पताल को भी निशाना बना रहे हैं. चोर अब जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का मोबाइल चुरा रहे हैं. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और चुराए गए फोन मरीजों को वापस दे दिए हैं.

cctv of stealing phones
मोबाइल चुराता चोर सीसीटीवी में कैद

By

Published : Jun 27, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 10:17 AM IST

नीमच(Neemuch)। जिले में इन दिनों चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के मोबाइल चोरी हो रहे हैं. अस्पताल से कुछ अज्ञात चोरों ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में मोबाइल चोरी के फुटेज के आधार पर अस्पताल के वाहन स्टैंड कर्मचारियों ने चोरों की पहचान की . पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल चुराता चोर सीसीटीवी में कैद

चोरी और लूट की बढ़ रही घटनाएं

लगातार चोरी और लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. चोरों ने नीमच के जिला अस्पताल के मरीजों को भी नहीं छोड़ा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के मोबाइल भी चोर चुरा कर ले जा रहा है . यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. साइकिल स्टैंड के कर्मचारी नितेश राव ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की .

indore में नगद उड़ाते चोर रंगे हाथ गिरफ्तार, पकड़ने वाले पुलिस जवान होंगे सम्मानित

जब्त किए गए मोबाइल फोन

आरोपी के कब्जे से चुराए गए मोबाइल मरीजों को दिए गए है.साइकिल स्टैंड कर्मचारियों ने चोरों को कैंट पुलिस के हवाले भी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में शानिवार रात कोई गार्ड न होने से मरीजों के साथ आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है.इसे पहले भी जिला अस्पताल में मोबाइल चोरी की कई घटनाएं सामने आई है लेकिन चोरों को कोई पता नहीं लग पाया है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details