नीमच। 2 दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी उपयंत्री सुभाष सोलंकी की नीमच के शोरूम चौराहे पर पुलिस ने बुरी तरह पिटाई कर दी थी. इसके बाद सुभाष सोलंकी ने उनके साथ हुई बर्बरता की शिकायत थाने पर की थी. मामले की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद आज रविवार को अज्ञात 4 पुलिकर्मियों के खिलाफ 323, 294, 506 तथा 34 भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
खबर का असर: पीड़ित को मिला न्याय, पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
पीडब्ल्यूडी उपयंत्री सुभाष सोलंकी की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के पर मामला दर्ज
सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि शोरूम चौराहे पर लगे सीसीटीवी से पुलिसकर्मी की पहचान की जाएगी. फिलहाल पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.