मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 दिन बाद खुली मंडी में लगी वाहनों की लंबी कतारें, लहसुन की बंपर आवक

नीमच में दो दिन के अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी में लहसुन की बंपर आवक हुई. ज्यादा आवक होने के कारण किसानों को 3 दिन तक मंडी में ही अपनी लहसुन तूलवाने के लिए लेकर इंतजार करना पड़ रहा है.

bumper arrival of garlic
लहसुन की बंपर आवक

By

Published : Feb 15, 2021, 11:06 PM IST

नीमच। 2 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को कृषि उपज मंडी में लहसुन की बंपर आवक हुई. इससे लहसुन मंडी गेट पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मंडी में लहसुन की बंपर आवक से मंडी परिसर लहसुन से पट गया. लहसुन की ज्यादा आवक से किसानों को लहसुन के भाव उम्मीद से कम मिले. वहीं देर शाम तक किसानों की उपज तुलती रही. मंडी में नई लहसुन की आवक भी ज्यादा रही. मंडी में आने वाले किसानों को 3 दिन तक मंडी में ही अपनी लहसुन तूलवाने के लिए लेकर इंतजार करना पड़ रहा है.

2 दिन बाद खुली मंडी

इसके अलावा अन्य उपज की आवक भी अच्छी रही. इससे मंडी के अंदर भी वाहनों की कतारें लग गईं. नीमच मंडी में 2 दिन का अवकाश था, जिस कारण मंडी बंद थी. इस कारण सोमवार को मंडी खुलते ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. लहसुन की बंपर आवक होने के चलते नीमच मंडी में किसानों को अपनी उपस्थिति आने के लिए 3 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. किसानों को रात को ही अपने वाहन लेकर मंडी में पहुंच जाते हैं.

लग गई वाहनों की लंबी कतारें

इसके अलावा मंडी परिसर में जगह नहीं होने से लहसुन के वाहनों को मंडी गेट के बाहर ही रोक दिया. इससे मंडी गेट पर इन वाहनों की लंबी लाइने लग गई. इन वाहनों को दोपहर बार मंडी में प्रवेश मिल गया और इन किसानों की उपज भी नीलाम हो गई. शहर की कृषि उपज मंडी प्रदेश की बड़ी मंडी में शुमार है. मंडी में प्रतिदिन 25 से 30 हजार बोरी की आवक होती है.

कोटा के कृषि विज्ञान केंद्र का 'गार्लिक कैप्सूल' कैंसर के इलाज में भी कारगर

मंडी में प्रतिदिन करीब 10 से 15 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. इससे मंडी को भी एक से ड़ेढ लाख रुपए राजस्व रूप में मिलता है. इस बार प्याज का सीजन लंबे समय तक चलता रहा. इससे प्याज की बंपर आवक अब भी जारी है. इसके अलावा मंडी में नई लहसुन की भी आवक शुरू हो गई है. इससे मंडी में शुरूआती दिनों में ही जगह कम पढ़ने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details