नीमच। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ, कोरोना भगाओ. इस थीम के साथ आयुष विभाग ने एक दिन में जिले के 25 हजार से अधिक परिवारों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा व दवा का डोज मुहैया कराया है. दवा उपलब्ध कराने का सिलसिला क्रमानुसार जारी है. जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि नीमच जिला आयुष विभाग जिले भर के साथ नीमच नगर के 40 वार्डो में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने हेतु त्रिकटु चूर्ण का निरंतर वितरण किया जा रहा है.
नीमच में एक दिन में 25 हजार परिवार को बांटा गया रोग प्रतिरोधक काढ़ा - आयुष विभाग बांट रहा दवाई
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ, कोरोना भगाओ. इस थीम के साथ आयुष विभाग ने एक दिन में जिले के 25 हजार से अधिक परिवारों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा और दवा का डोज मुहैया कराया है. दवा उपलब्ध कराने का सिलसिला क्रमानुसार जारी है.
उन्होंने यह भी बताया कि त्रिकटु चूर्ण के वितरण को लेकर कई शिकायतें भी आ रही हैं कि नगर में कई लोगों को यह काढ़ा अब तक नहीं मिला है. लेकिन नगर और जिले भर के रहवासियों को जरा भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. त्रिकटु चूर्ण को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग और आयुष विभाग की टीम हर घर तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है.
नीमच नगर के 40 वार्ड में से अभी अलग-अलग क्रमानुसार 14 वार्डो में त्रिकटु चूर्ण का वितरण हुआ है, शेष 26 वार्डो में सिस्टम के तहत विभाग की टीम वितरण के कार्य करने में जुटी है. इस दौरान अगर किसी परिवार को त्रिकटु चूर्ण उपलब्ध नहीं होता है तो वह आयुष विभाग के जिला चिकित्सालय में स्थित आयुष औषधालय के साथ ही उपनगर नीमच सिटी और बघाना में स्थित आयुष औषधालयों से भी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक निःशुल्क प्राप्त कर सकते है.