नीमच।नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भोपाल में सोमवार को कोरोना की जांच करवाई थी. उसका फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया. वहीं फेसबुक पर इन्होंने लिखा, जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह भी अपनी जांच करवाएं, फिलहाल मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
मनासा विधायक ने भोपाल में कराया कोरोना टेस्ट - bhopal
नीमच विधायक कोरोना पॉजिटिव आने पर मनासा विधायक अनिरुध माधवमारू ने भोपाल में अपनी जांच करवाई.
विधायक महेश परमार ने सुवगांव और करेली को दी सौगात
- मारू ने कराया कोरोना टेस्ट
रविवार को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और मनासा विधायक अनिरुद माधवमारू दमोह में होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के पक्ष में प्रचार के लिए रवाना हुए थे. उस दौरान नीमच विधायक की रिपोट पॉजिटिव आने पर भोपाल पहुंच मारू ने रविवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. वहीं मारू ने फ़ेसबुक पेज पर जागरूकता के लिए लिखा था कि "हम सब मिलकर ही कोविड-19 को परास्त कर सकते हैं. सरकार के साथ समाज मिलकर प्रयास करें. कोरोना से लड़ने के लिए वालेंटियर बनें और लोगों को मास्क लगाने सोसल डिस्टेंस का पालन करने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें."