नीमच।मनासा में जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से 25 हेक्टेयर शासकीय भूमि को मुक्त करवाया. जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक अतिक्रमणकारी सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा किए हुए थे. शासकीय भूमि को मुक्त कराने के लिए मनासा एसडीएम मनीष जैन और तहसीलदार एम एल वर्मा मौके पर पुहंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इसके साथ ही एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई 25 हेक्टेयर भूमि, 4 करोड़ जमीन की कीमत
नीमच जिले के मनासा में जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से 25 हेक्टेयर शासकीय भूमि को मुक्त करवाया. जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. अतिक्रमणकारी सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा किए हुए थे.
अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई 25 हेक्टेयर जमीन
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ग्राम पंचायत पडदा के गांव मातारुंडी में शासकीय भूमि सर्व नबंर 327 व 329 रकबा तकरीबन 25 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ था. जिसकी कीमत शासकीय गाइडलाइन के अनुसार करीबन 4 करोड़ रुपए लगभग है.