मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिना मास्क लगाए सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई, काटे गए चालान

By

Published : Aug 30, 2020, 7:04 PM IST

नायाब तहसीलदार पिंकी साठे ने तल्ख रवैये में बिना मास्क लगाए सब्जी बेचने वालों को लताड़ लगाई है. जो लोग बिना मास्क लगाए सब्जी बेच और खरीद रहे थे, उन पर चालानी कार्रवाई की गई है. पढ़िए पूरी खबर...

बिना मास्क के सब्जी बेचने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई
बिना मास्क के सब्जी बेचने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई

नीमच। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग चालानी कार्रवाई कर रहे हैं. इसके बाद भी सब्जी मंडी में अलग-अलग जगह फल व सब्जी विक्रेता बिना मास्क लगाए सब्जी व फल बेच रहे है. रविवार को बिना मास्क लगाए सब्जी बेचने वालों के चालान काटे गए.

नायब तहसीलदार और उनकी टीम ने बिना मास्क के सब्जी बेचने वाले एवं खरीदने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. नायाब तहसीलदार पिंकी साठे ने तल्ख रवैये में बिना मास्क लगाए सब्जी बेचने वालों को लताड़ लगाई है. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details