मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवरी खवासा में दाह संस्कार के दौरान चली तेज आंधी, श्मशान में लगी आग - mp news

देवरी खवासा में दाह संस्कार के दौरान तेज आंधी चलने लगी, जिससे श्मशान में आग लग गई. इस आंधी से करीब 50 क्विंटल लकड़ी जलकर खाक हो गई.

a fire broke out
श्मशान में लगी आग

By

Published : Apr 30, 2021, 1:04 PM IST

नीमच।कोरोना संक्रमण के चलते लगातार नीमच जिले में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालात यह हो गए हैं कि कई श्मशान में तो मुर्दों को जलाने के लिए श्मशान में भी लकड़ी नहीं बची है. मनासा में गुरुवार को सुबह पूरे श्मशान में आग लग गई. घटना की जानकरी के अनुसार देर शाम देवरी खवासा निवासी श्रीराम सुथार का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था. जिनकी अंतिम यात्रा गुरुवार को सुबह निकाली गई और गांव में स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर सभी लोग घर लौट गए.

श्मशान में लगी आग

अचानक लगी आग ने घर को बना दिया श्मशान, बुजुर्ग की जलने से मौत

आंधी से श्मशान में लगी आग

तेज आंधी के कारण दाह संस्कार में लगाई गई आग श्मशान में चारों ओर फैल गई, जिससे वहां पर पड़ी करीब 50 क्विंटल लकड़ी जल गई. वहीं वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने इस घटना को देखा तो तुरंत गांव में सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव के युवा मौके पर पहुंचे और बची-कुची 60 से 70 क्विंटल लकड़ी को बचाने के लिए पानी के टेंकरों और दूसरे साधनों से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details