मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 20, 2020, 3:36 PM IST

ETV Bharat / state

नीमच में मिले 34 नए कोरोना मरीज, अब तक 998 संक्रमित

नीमच जिले में एक बार फिर कोरोना के 34 मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की सख्या बढ़कर 998 हो गई है.

Corona blast once again in Neemuch
नीमच में एक बार फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट

नीमच। जिले में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. गुरुवार को एक साथ 34 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब जिले में अब तक 998 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए इसके लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. बिना मास्क घूम रहे लोगों की लापरवाही कहीं न कहीं इसके लिए जिम्मेदार मानी जा रही है. जानकारी अनुसार नीमच और रतलाम लैब से मिली 167 रिपोर्टों में 34 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 133 निगेटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आकंड़ा बढ़कर 998 हो गया है. इनमें कुछ ग्रामीण इलाकों के हैं और ज्यादातर नीमच शहर के हैं.

32 संक्रमितों में एक राजस्व कॉलोनी, 3 बघाना, 1 बंगला नंबर 25, 2 सीआरपीएफ, 1 गोपाल गली, 1 नया बाजार, 1 नायका गली, 1 घंटाघर के पास, 2 नीमच सिटी, 1 पंचवटी कॉलोनी, 1 पटेल प्लाजा, 5 स्कीम नंबर 36, 1 त्रिमूर्ति नगर, 1 विरानी कॉलोनी मरीज नीमच शहर की कॉलोनियों के हैं. इसके अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में 1 गुलाब खेड़ी, 1 वार्ड नंबर 8 अठाना, 2 नयागांव जावद, 1 कासिया जावद, 3 गांव झांतला, 2 गांव सावन, 1 ग्राम हिंगोरिया, 1 ठक्कर बाप्पा गंज के शामिल हैं. कोरोना सैम्पल की अभी 289 रिपोर्ट सहित कुल 510 रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में 20984 संदिग्धों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 129 सैम्पल रिजेक्ट हो गए हैं.

कोरोना वायरस से जिले में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 2 की मौत प्रदेश के बाहर हुई है. नीमच जिले में अब तक 151 कन्टेनमेंट एरिया मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 12 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं, जिले में अब 100 एक्टिव कन्टेनमेंट एरिया हैं. कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज 132 हैं, कुल संक्रमित 998, जिनमें से 851 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details