नीमच।जिले के जावद नगर में दो अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से गैस भरने के कारोबार का पर्दाफाश पुलिस के द्वारा किया गया. पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को दबिश देकर वाहनों में अवैध रूप से गैस भरने के कारोबार का भंडाफोड़ किया. वहीं मौके से घरेलू गैस की कालाबाजारी करते हुए 14 घरेलु गैस सिलेंडर और 2 कम्प्रेशर मशीन एवं दो गैस रिफिल नोजल सहित एक मारुति वैन, इको कार जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
LPG का अवैध उपयोग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 14 सिलेंडर जब्त
जिले में जावद पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर एलपीजी का अवैध उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की है. वहीं तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
दो स्थानों पर पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक जावद पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर यह कार्रवाई की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राकेश कुमावत निवासी जावद ईदगाह रोड स्थित अपनी दुकान पर कमलेश खटीक निवासी जावद की कार में गैस भर रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस के द्वारा दूसरी कार्रवाई
नयागांव में की गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नयागांव में बंशीलाल पिता वेणीराम माली निवासी नायगांव को अपनी खुद की मारुति वेन में घरेलू गैस भरते हुए गिरफ्तार किया.