नीमच।मनासा तहसील के ग्राम पंचायत हाड़ी पिपलिया के पास वन विभाग की टीम ने दस फीट का मगरमच्छ सागर में छोड़ा. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ नदी से निकलकर खेतों में घुस आया था, जिसकी वजह स लोगों में डर का माहौल बना हुआ था.
वन विभाग की टीम ने सुरेश बंजारा के खेत से करीब 12 फीट और 250 किलो का मगरमच्छ पकड़ा था. रेस्क्यू के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहम्मद सलीम के मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर के.सी.वर्मा, वाहन चालक प्रेम सिंह और बापू लाल कीर के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ा.
- काफी मशक्कत के बाद नदी में छोड़ा गया मगरमच्छ
मोकड़ी के देव चंद्रावत ने बताया कि ढंढेडी की नदी में पानी धीरे-धीरे खत्म हो गया, जिससे मगरमच्छ नदी से निकलकर खेतों में जा घुसा. ऐसा ही एक मामला पिछले हफ्ते भी सामने आया था. उस दौरान नदी से निकलकर दो मगरमच्छ अरनिया के पास गेहूं के खेतों में घुस आया था. उस दौरान भी भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को गांधी सागर में छोड़ा गया था.
- 'नदी का पानी सूखने के बाद खेतों में पहुंचे मगरमच्छ'
ग्रामणों ने बताया के नदी से पानी सूखने के बाद अब भारी संख्या में मगरमच्छ नदी से निकलकर खेतो में घुस आते हैं, जिसके कारण पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है. जैसे-जैसे फसल की कटाई की जा रही है. वैसे वैसे मगरमच्छ निकलते जा रहे हैं.