नरसिंहपुर। शहर में पिछले दिनोंं वायुसेना के सैनिक के साथ मारपीट की गई थी, जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मामले में आरोपी पक्ष की ओर से भी एक महिला ने सैनिक के खिलाफ हरिजन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके खिलाफ तेंदूखेड़ा के युवाओं ने एसडीओपी और एसडीएम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया है कि विवेक को झूठे मुकदमें में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए फर्जी शिकायत को निरस्त किया जाए.
सैनिक विवेक पटेल अपनी पत्नी, सास और भाई के साथ 15 जुलाई को गणेश मंदिर में दर्शन करने गए थे. जहां किसी छोटी सी बात को लेकर मंदिर परिसर के मालिक सुशांत पुरोहित से विवेक पटेल का झगड़ा हो गया. जिसमें सुशांत पुरोहित एवं उसके खेत में काम करने वाले सुरेश पटेल ने विवेक और उनके भाई राहुल के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे विवेक बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद विवेक को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
वहीं पुलिस ने मिलिट्री हॉस्पिटल जबलपुर की रिपोर्ट के आधार पर 326 एवं 307 की कायमी कर अपराधियों को जेल भेज दिया. इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब अपराधी पक्ष की ओर से किसी झम्मो बाई ठाकुर नाम की महिला ने विवेक के खिलाफ हरिजन थाने में शिकायत दर्ज कराई.
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि घटनास्थल पर कोई भी महिला उस समय उपस्थित नहीं थी. आरोपी सुशांत पुरोहित पहले भी कई अपराधों में संलग्न रहा है, जिसका रिकॉर्ड कोतवाली थाना नरसिंहपुर में अच्छा नहीं है. वहीं आरोपी का भाई शैलेश पुरोहित सरकारी वकील है, जिसका फायदा उठाकर वे किसी को भी झूठा फंसाने का साहस करते हैं. राजीनामा कराने के लिए आरोपी द्वारा विवेक के खिलाफ झूठी शिकायत की गई है.
युवाओं ने कहा है कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है, जिसकी हम सब लोग सराहना करते हैं, लेकिन विवेक पटेल को अपराधियों द्वारा झूठे मामले में फंसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है, इसकी हम निंदा करते हुए मांग करते हैं कि उक्त प्रकरण को खारिज किया जाए.