नरसिंहपुर। बड़ों से ज्यादा बच्चे कोरोना वॉरियर्स बनकर एक्साइटेड हैं. वे रचनात्मक गतिविधियों के जरिए घर से ही अपने आइडियल वॉरियर्स को चीयर्स कर रहे हैं. ऐसा ही प्रेरक नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. इसमें नरसिंहपुर के बच्चों और युवाओं ने कोरोना के बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने और वॉरियर्स के जज्बे को सलाम करने के लिए पोस्टर्स बनाए हैं, जो फेसबुक पर ट्रेंड कर रहा है.
कोरोना की कमर तोड़ने के लिए वॉरियर्स बने बच्चे-युवा, अपने अंदाज में कर रहे जागरूक - नरसिंहपुर न्यूज
कोरोना से लड़ने के लिए अपने-अपने अंदाज में नरसिंहपुर जिले के युवा व स्कूली छात्र-छात्राएं कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के सहारे लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं.
लोग इस पोस्ट को लाइक, कमेंट के साथ बड़ी संख्या में शेयर भी कर रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स के लिए फेसबुक पर जागरूक युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं संदेश दे रहे हैं. जिले में 3 मई 2020 तक लॉकडाउन किया गया है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.
जिले के सांईखेड़ा निवासी कपिल अग्रवाल लोगों को घरों पर रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही चांवरा विद्यापीठ के स्टूडेंट्स कोरोना वॉरियर्स के नाम लिखकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. प्रिया नेमा स्केच बनाकर संदेश दे रही है.