नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में रहने वाले युवा मिलकर नर्मदा घाटों की सफाई का अभियान चला रहे हैं. बैंड बाजों के साथ सफाई अभियान कर ये युवा लोगों को संदेश देते हैं कि नर्मदा को स्वच्छ एवं निर्मल रखें और गंदगी ना फैलाएं.समाज से कुछ हटकर और अच्छा करने के उद्देश्य से नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले युवा मिलकर नर्मदा घाटों पर सफाई अभियान चला रहे हैं. यह युवाओं की टोली हर रविवार को नर्मदा घाटों की सफाई करते हैं साथ ही नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश देते हैं. यह युवा 4 साल से लगातार हर रविवार को घाटों की सफाई करते हैं.
नर्मदा को स्वच्छ करने के लिए युवा चला रहे अभियान - सफाई अभियान
नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले युवा पिछले चार साल से हर रविवार नर्मदा घाटों की सफाई कर लोगों को प्रदूषण मुक्त नर्मदा का संदेश दे रहे हैं.
प्रदूषण मुक्त नर्मदा का सपना
युवाओं का कहना है कि पहले नर्मदा घाटों पर बहुत गंदगी रहती थी, लेकिन लोगों को जागरुक करने की उनकी ये मुहिम रंग लाई है और अब लोग कचरा डस्टबिन में ही डालते हैं. ये बदलाव देखकर उन्हे खुशी महसूस होती है.