नरसिंहपुर।मुंगवानी थाना में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है. पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा स्कूली छात्रा राजेश्वरी अहिरबार से उर्जा डेस्क का फीता कटवाकर उद्घाटन कराया गया.
ऊर्जा हेल्प डेस्क की शुरुआत महिला हेल्प डेस्क क्या है ?
महिला डेस्क थाने में स्थित ऐसी इकाई है, जो पुलिस के संपर्क में आने वाली जरूरतमंद महिला की मदद के लिए विशेष तरीके से उपयुक्त है. जहां थाने की सामान्य प्रक्रियाओं जिसमें पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर एफआईआर और एनसीआर को दर्ज करने के साथ-साथ महिला की शिकायत पर कार्रवाई किया जा सके.
ऊर्जा हेल्प डेस्क की शुरुआत महिला हेल्प डेस्क क्यों बनाया गया है ?
पीड़ित महिलाओं की सुनवाई हो सके. इसके लिए महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत की गई है. ताकि पीड़ित महिला को सुरक्षा का ऐहसास हो, पीड़ित को जरूरत के अनुसार वांछित सहायता दी जा सके, पीड़ित को अपने अधिकारों और उन्हें पाने की प्रक्रियाओं की जानकारी मिले, प्रत्येक महिला पर हुए अपराधों को गंभीरता से लिया जाए, महिला की सुनवाई हेतु विशेष तौर पर प्रशिक्षित अधिकारी उसके प्रकरण पर समुचित कार्रवाई करें और आम जनता को महिला अपराधों के संबंध में जागरूक करने विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे.
रानी दुर्गावती के शौर्य और वीरता की कहानी बयां कर रहा सिंगौरगढ़ किला
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.