मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - Family Counseling Center

नरसिंहपुर में दहेज के दानव की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर विवाहिता ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

Victim demands justice from SP
पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की मांग

By

Published : Jan 1, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:55 PM IST

नरसिंहपुर। टूटते सामाजिक ताने-बाने की फिर एक बार तस्वीर नरसिंहपुर से सामने आई है, जहां एक ही दिन में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें दहेज के दानव की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर विवाहिता ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. फरियादों के मुताबिक उन्हें दहेज के लिए न केवल उनके साथ मारपीट की जाती है बल्कि इस तरह की शारीरिक यातनाएं भी दी जा रही हैं.

पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की मांग
पीड़िता ने परिवार परामर्श केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे केंद्र द्वारा पैसों की मांग की गई. जिसकी बाद पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले में नरसिंहपुर एसपी का कहना है कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की जा रही है और वहीं परिवार परामर्श केंद्र की कार्य प्रणाली के चलते जो पुलिस की बदनामी हुई है, उसे लेकर एसपी ने परामर्श केंद्र के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
Last Updated : Jan 1, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details