एक ही परिवार के दो बच्चों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, नहाते वक्त हुआ हादसा - सिमरिया गांव
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के बारह सिमरिया गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई.
नर्मदा नदी में डूबने से मौत
नरसिंहपुर।तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के बारह सिमरिया गांव के एक ही परिवार के दो बच्चों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. बसंत कहार के दो बच्चे, 6 साल के योगेश कहार और 9 साल के प्रतीक कहार खेलते- खेलते नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे. जहां अधिक गहराई होने के कारण दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं.