नरसिंहपुर। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव की संख्या ने जिले को प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में शामिल होने पर मजबूर कर दिया है, जिससे कलेक्टर ने अब सप्ताह में दो दिनों के लिए लॉकडाउन किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए है, जबकि अभी तक जिले में मात्र एक दिन यानी रविवार को लॉकडाउन किया जाता रहा है, लेकिन अब रविवार के साथ ही शनिवार को भी लॉकडाउन जारी रखा जाएगा.
इस दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी, वह भी तय समय सीमा में. इसके साथ ही जिले भर में आयोजित किए जाने वाले समस्त साप्ताहिक हाट-बाजारों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है, हालांकि साप्ताहिक बाजारों के लगाने पर प्रतिबंध कलेक्टर द्वारा पूर्व में ही जारी कर दिए गए थे.
हर रोज भी रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 8 से सुबह 5 बजे तक
जिले में अब हर रोज रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू भी जारी रहेगा. जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले सभी साप्ताहिक हाट बाजारों को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है.