मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार से किसान परेशान, लगाए गंभीर आरोप

नरसिंहपुर में किसान प्रदेश सरकार से नाखुश नजर आ रहे हैं. ऋण माफी, मुआवजा, बोनस आदि की राशि को लेकर किसानों ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

the-farmer-is-unhappy-with-the-state-government-narsinghpur
किसान प्रदेश सरकार से है नाखुश

By

Published : Dec 27, 2019, 2:41 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार किसानों के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा पाई है, जिसके चलते प्रदेश भर में किसान सरकार की नीति और नीयत से नाखुश नजर आ रहा है. सरकार की योजनाओं पर किसान गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं जिले का किसान भी मंडियों में अनाज तुलाई को लेकर परेशान हैं.


धान तुलाई की समस्या बनी हुई है, यूरिया को लेकर किसान लाइन में खड़ा रहता है और गन्ना रेट को लेकर किसान लगातार आंदोलन और अनशन करता नजर आ रहा है. वहीं बात करें ऋण माफी, मुआवजा, बोनस आदि की राशि की तो पूरे जिले के किसानों के खातों में अभी तक नहीं पहुंची है.

किसान प्रदेश सरकार से है नाखुश


किसानों का कहना है कि सरकार ने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन 10 महीने हो गए हैं. कर्ज माफ नहीं हुआ है और बोनस भी नहीं मिला. वहीं क्षेत्र में रवि की फसल लगी हुई है, जिसको लेकर किसान पूरे 10 घंटे लाइट की मांग कर रहा है, लेकिन किसानों को सिर्फ 6 से 8 घंटे ही बिजली मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details