नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार किसानों के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा पाई है, जिसके चलते प्रदेश भर में किसान सरकार की नीति और नीयत से नाखुश नजर आ रहा है. सरकार की योजनाओं पर किसान गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं जिले का किसान भी मंडियों में अनाज तुलाई को लेकर परेशान हैं.
कमलनाथ सरकार से किसान परेशान, लगाए गंभीर आरोप - कर्ज माफी का वादा
नरसिंहपुर में किसान प्रदेश सरकार से नाखुश नजर आ रहे हैं. ऋण माफी, मुआवजा, बोनस आदि की राशि को लेकर किसानों ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
धान तुलाई की समस्या बनी हुई है, यूरिया को लेकर किसान लाइन में खड़ा रहता है और गन्ना रेट को लेकर किसान लगातार आंदोलन और अनशन करता नजर आ रहा है. वहीं बात करें ऋण माफी, मुआवजा, बोनस आदि की राशि की तो पूरे जिले के किसानों के खातों में अभी तक नहीं पहुंची है.
किसानों का कहना है कि सरकार ने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन 10 महीने हो गए हैं. कर्ज माफ नहीं हुआ है और बोनस भी नहीं मिला. वहीं क्षेत्र में रवि की फसल लगी हुई है, जिसको लेकर किसान पूरे 10 घंटे लाइट की मांग कर रहा है, लेकिन किसानों को सिर्फ 6 से 8 घंटे ही बिजली मिल रही है.