नरसिंहपुर। कोरोना वायरस को लेकर हर कोई अपनी तरफ से सरकार और लोगों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भी प्रधानमंत्री केयर्स के लिए पांच लाख रुपए की राशि दी है.
स्वरूपानंद सरस्वती ने पांच लाख रूपए प्रधानमंत्री केयर फंड में दिए - etv bharat news
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने पांच लाख की राशि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में देते हुए आपदा की घड़ी में सभी देशवासियों को एकजुट होकर समर्पित भाव से कार्य करने का संदेश प्रेषित किया.
स्वरूपानंद सरस्वती ने पांच लाख रूपए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिए
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस राशि का चेक मणीदीप झोंतेश्वर में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह को सौंपा. आपदा की घड़ी में सभी देशवासियों को एकजुट होकर समर्पित भाव से कार्य करने का संदेश भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित किया.