नरसिंहपुर। बचई क्षेत्र के अंतर्गत संचालित महाकौशल शुगर मिल में यातायात विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के वाहनों की जब्ती कर मुंगवानी थाने भेजे दिया है.
शुगर मिल पर यातायात विभाग ने कसा शिकंजा, लाखों के वाहन किए जब्त - Traffic department
नरसिंहपुर जिले में संचालित महाकौशल शुगर मिल के खिलाफ यातायात विभाग और पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के वाहनों की जब्ती की, जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से मुंगवानी थाने भेज दिया गया है.
महाकौशल शुगर मिल में गन्ने के परिवहन के लिए 100 से अधिक ट्रॉलो का उपयोग किया जाता है, जिनसे स्थानीय लोगों का गन्ना किराए से परिवहन किया जाता है. हालांकि, उक्त ट्रॉलो को चलाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय से किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी और न ही कोई टैक्स जमा किया गया था, जिसके चलते शुगर मिल प्रशासन को 2 बार नोटिस भी दिया गया, लेकिन मिल प्रशासन ने कोई जबाब नहीं दिया.
इसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए महाकौशल शुगर मिल में तकरीबन 3 घंटे कार्रवाई की, जिसमें 4 ट्रॉले, 3 ट्रैक्टर सहित 2 ट्रक जब्त किए गए. जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि लगातार ट्रॉलो के चलने की शिकायत आ रही थी, जिसके नोटिस भी शुगर मिल को भेजे गए थे.
यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि RTO के निर्देशन पर कार्रवाई की गई, जिसमें 5 वाहनों सहित 4 ट्रॉले को जब्त किया गया. जब्त वाहनों को सुरक्षा के लिहाज से मुंगवानी थाना परिसर में रख दिया गया है. शीघ्र जिला परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भेज आगे की कार्रवाई की जाएगी.