नरसिंहपुर।नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में इस समय हर कोई कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो वहीं कुछ समाजसेवी लगातार कोरोना मरीजों कि देखभाल कर रहे हैं. नरसिहपुर जिले में एक कंपनी लगातार कोरोना के संकट में सेवाएं दे रही है. जिसकों लेकर कंपनी ने 10 ऑक्सीजन मशीन नरसिंहपुर अस्पताल गाडरवारा साईखेड़ा अस्पताल में दी. वहीं मास्क, सेनेटाईजर समेत अनेक उपयोगी सामान दिया.
समाजसेवी युवा कर रहे मदद, कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे समाजसेवी - mp news
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में कुछ समाज सेवी लगातार कोरोना मरीजों कि देखभाल कर रहे हैं. वे कंपनी के पारष तोमर समेत अनेक युवा कोरोना मरीजों को दूध और फल बांट रहे हैं.
समाजसेवी युवा
संक्रमितों की मदद के लिए प्लाज्मा देने आगे आयी स्वयंसेवी संस्था
कंपनी के पारष तोमर समेत अनेक युवा कोरोना मरीजों को दूध और फल बांट रहे हैं. कंपनी के लोगों का कहना है कि निंरतर हम कोरोना मरीजों कि सेवा में लगे हैं और हमसे क्षेत्रवासियों के सेवा में जो बनेगा हम करने को तेयार हैं.