मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर का भूमिपूजन मुहूर्त विवाद: अब शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने उठाए सवाल - अशुभ मुहूर्त में हो रहा राम मंदिर का भूमिपूजन

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए तय की गई तारीख 5 अगस्त को अशुभ मुहूर्त बताते हुए सवाल खड़े किए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Shankaracharya Swaroopanand Saraswati
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती

By

Published : Jul 22, 2020, 3:27 PM IST

नरसिंहपुर। राममंदिर शिलान्यास को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तय किए गए 5 अगस्त को उन्होंने अशुभ मुहूर्त बताया है. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पहले ही चुपचाप से शुभ मुहूर्त में शिलान्यास कर लिया है. पीएम मोदी को तो औपचारिक तौर पर बुलाया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि ये सब बातें जनता को बिना बताए किया जा रहा है, जो उचित नहीं है.

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती

दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त की तारीख तय की गई है. पीएम मोदी इस दिन करीब 12 बजे भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से पहले अब मंदिर शिलान्यास के मुहूर्त को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. काशी के संतों के साथ ही शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने सवाल खड़े किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details