नरसिंहपुर। जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित जय माता दी स्वसहायता समूह जरजोला ने रूरल मार्ट की शुरूआत की है. जिसका शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने किया. इस अवसर पर जिला प्रबंधक लीड बैंक डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक आरसी पटले, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन आरके मालवीय, आरसेटी डायरेक्टर, सीईओ जनपद नरसिंहपुर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
रूरल मार्ट आजीविका मिशन और नाबार्ड का ये संयुक्त उपक्रम है. जहां दो साल तक नाबार्ड मार्ट संचालन के लिए समूह की महिलाओं को वित्तीय सहायता देगा. रूरल मार्ट के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर समूह से जुड़ी महिलाओं के निर्मित उत्पाद को बाजार तक पहुंचाया जा सकेगा, इस रूरल मार्ट में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जो घरेलू उत्पाद बनाया है, उसका विक्रय किया जाता है.