मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वसहायता समूह की महिलाओं के रुरल मार्ट का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ ने किया

जिले में आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं ने रुरल मार्ट की शुरुआत की है, जहां महिलाओं के घरेलू उत्पाद को बेचा जाएगा.

Self-help group women started rural mart
रूलर मार्ट का शुभारंभ

By

Published : Aug 24, 2020, 9:32 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित जय माता दी स्वसहायता समूह जरजोला ने रूरल मार्ट की शुरूआत की है. जिसका शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने किया. इस अवसर पर जिला प्रबंधक लीड बैंक डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक आरसी पटले, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन आरके मालवीय, आरसेटी डायरेक्टर, सीईओ जनपद नरसिंहपुर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

रूलर मार्ट का शुभारंभ

रूरल मार्ट आजीविका मिशन और नाबार्ड का ये संयुक्त उपक्रम है. जहां दो साल तक नाबार्ड मार्ट संचालन के लिए समू‍ह की महिलाओं को वित्तीय सहायता देगा. रूरल मार्ट के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर समूह से जुड़ी महिलाओं के निर्मित उत्पाद को बाजार तक पहुंचाया जा सकेगा, इस रूरल मार्ट में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जो घरेलू उत्पाद बनाया है, उसका विक्रय किया जाता है.

इन उत्पादों में मसाले, घी, साबुन, रूई बत्ती, शहद, दाल, हस्त एवं बांस निर्मित कंगन, हार, सजावटी सामान, सेनेट्री पैड, वर्मी कम्पोस्ट आदि शामिल है. वहीं रूरल मार्ट की स्थापना से प्रधानमंत्री की वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को मूर्तरूप दिया जा सकेगा.

सीईओ जिला पंचायत ने रूरल मार्ट की शुरूआत करने वाली महिलाओं और आजीविका मिशन के कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिले में इस प्रकार का पहला उपक्रम आज शुरू हो रहा है, इसे आगे बढ़ाने के लिए और प्रयास किए जाएं और इस तरह की पहल करेली सहित अन्य विकास खंडों में भी किया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details