मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: बाल कैबिनेट का फैसला, बच्चों ने संभाला स्कूल की सफाई का जिम्मा

जब हम घर की साफ-सफाई करते हैं तो स्कूल और गांव को साफ सुधरा रखने में कैसी शर्म, यह बात शासकीय बीटीआई माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले छात्रों ने कही. इन छात्रों ने स्कूल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेते हुए. अपने हाथों में झाड़ू थाम लिया है.

सफाई करते छात्र

By

Published : Feb 14, 2019, 10:57 AM IST

नरसिंहपुर। जब हम अपने स्कूल की सफाई करेंगे तभी तो देश स्वच्छ बनेगा, जब हम घर की साफ-सफाई करते हैं तो स्कूल और गांव को साफ सुधरा रखने में कैसी शर्म, यह बात शासकीय बीटीआई माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले छात्रों ने कही. इन छात्रों ने स्कूल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेते हुए. अपने हाथों में झाड़ू थाम लिया है.

video


दरअसल शहर के शासकीय बीटीआई स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने भोजन अवकाश के बाद स्कूल के बाल कैबिनेट के सदस्य टीचर से सफाई करने की परमिशन लेते हैं और बच्चे मैदान की सफाई शुरू कर देते हैं.
गौरतलब है कि इस स्कूल के मैदान को जिला प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व यहां ईवीएम स्टोर बनाने के लिया है, जिसके बाद यहां निर्माण कार्य चल रहा है जिस वजह से स्कूल परिसर में काफी गन्दगी हो गयी है.
पर इस गंदगी को खत्म करने स्कूल के बच्चों ने कमर कस ली है और लगातार वह अपने स्कूल को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं. इस विषय में स्कूल के बच्चे कहते है जब हम सफाई करके स्वच्छ जगह रहेंगे तब ही तो हमारा गांव और स्कूल स्वस्थ रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details