मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब Bank सुरक्षित नहीं ! नरसिंहपुर के यूनियन बैंक में करोड़ों का घोटाला - बैंक कर्मचारियों ने किया घोटाला

अगर आप का बैंक में खाता है, और आप यह सोच रहे हैं, कि आपका पैसे सुरक्षित है, तो आप गलत हो सकते हैं, क्योंकि नरसिंहपुर में एक बड़ा बैंक घोटाला सामने आया है, यहां के कई उपभोक्ताओं के खातों से बैंक कर्मचारियों ने पैसों का घोटाला किया है, यह घोटाला करोड़ों रुपए का बताया जा रहा है.

Now the bank is not safe
अब Bank सुरक्षित नहीं

By

Published : Aug 7, 2021, 9:36 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के यूनियन बैंक में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है, यहां के कई खाता धारकों के एकाउंट करोड़ों रुपए निकाल लिए गए, जब खाताधारकों ने बैंक से शिकायत की, तो उन्होंने पूरे मामले की जांच की बात कही है.

अब Bank सुरक्षित नहीं

बैंक कर्मचारियों ने किया घोटाला

खाता धारक अनिल पटेल ने बताया कि उनका खाता यूनियन बैंक में है, उन्होंने एफडी सहित 18 लाख रुपए जमा थे, लेकिन अब उनके एकाउंट में एक भी रुपए नहीं हैं, धोखाधड़ी के शिकार मुकेश पटेल के खाते में करीब 10 लाख रुपए थे, संदीप पटेल के खाते में भी 5 लाख रुपए थे लेकिन अब उनके एकाउंट पूरी तरह खाली हो चुके हैं, ये एक दो नाम नहीं, बल्कि दर्जनों ऐसे नाम हैं, जिनके खातों से पैसे निकाले गए हैं.

बैंक कर्मचारियों ने निकाले करोड़ों रुपए, बैंक मैनेजर भी हैरान

यह शिकायत जैसे ही बैंक मैनेजर के पास पहुंची, उनके भी होश उड़ गए, उन्होंने तुरंत जांच शुरू कर दी, जांच में पता चला कि करोड़ों रुपए की राशि निकाली जा चुकी है, बैंक मैनेजर के मुताबिक लोगों की शिकायतों के आधार पर अब तक सवा करोड़ से अधिक राशि का फर्जी तरीके से खाताधारकों के खाते से आहरण किया गया है, जो किसी और के द्वारा नहीं बल्कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से ही अंजाम दिया गया है, हालांकि जांच की वजह से उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

बैंक कर्मचारियों के नाम का खुलासा नहीं

गोटेगांव थाने में अब तक लगभग 8 लोग 40 लाख से अधिक की राशि के गबन की शिकायत कर चुके हैं, जिस पर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं, थाना प्रभारी के मुताबिक आवेदन के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है, बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है, हालांकि पुलिस ने भी बैंक कर्मचारियों के नाम का खुलासा करने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

यूनियन बैंक में करोड़ों का घोटाला

चोरों ने शातिर तरीके से ATM से उड़ाए पैसे, 4 दिन बाद बैंक को लगी डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी की भनक

अगर आपका खाता बैंक में हैं, और आप सोच रहे हैं, कि आपका पैसा सुरक्षित है, तो आपकी सोच गलत हो सकती है, क्योंकि नरसिंहपुर के यूनियन बैंक में हुआ, उससे लोगों को बैंक पर से भरोसा उठता जा रहा है, फिलहाल पुलिस और बैंक मैनेजर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, पुलिस का कहना है कि घोटाला करने वाले आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details