नरसिंहपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के खेरीनाका के पास मुखबिर की मदद से पुलिस ने एक पेट्रोल टैंकर से 22 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि पेट्रोल ले जाने वाले वाले टैंकर में लाखों रुपए ले जाए जा रहे हैं.
पेट्रोल टैंकर से 22 लाख रुपए बरामद, हवाला के रुपए होने की आशंका - Arrest
कोतवाली थाना अंतर्गत खेरीनाका के पास पुलिस ने एक पेट्रोल टैंकर से 22 लाख रुपए बरामद किए हैं. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने खेरी नाका स्थित पेट्रोल पंप के पास दबिश दी. पेट्रोल टैंकर एमपी 15 एच ए 0644 की जब जांच की गई, तो उसमें से करीब 22 लाख रुपए बरामद हुए. ये कार्रवाई नरसिंहपुर एसडीएम महेश बमन्हा के नेतृत्व में हुआ. यह रुपए हवाला के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके से टैंकर ड्राइवर जुल्फिकार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. ये उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला बताया जा रहा है.
आरोपी ड्राइवर का कहना है कि वह डामर लेने जा रहा था. उससे अभी पुलिस पूछताछ कर रुपयों से जुड़े तार तलाशने की कोशिश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि लोकसभा चुनाव में इस रकम का इस्तेमाल हो सकता था.