नरसिंहपुर। जिले में बिजली बिल ज्यादा आने से हितग्राहियों के साथ बीजेपी युवा मोर्चा ने अनोखा प्रदर्शन किया.युवाओं ने बिजली विभाग के दफ्तर में जमकर नारेबाज़ी के साथ बैंड बाजा बजवाया और मोदी चाय के साथ अधिकारियों को नींद से जगाने का प्रयास किया .
अधिक बिजली बिल आने पर बीजेपी युवा मोर्चा ने किया हंगामा - raises power
नरसिंहपुर गाडरवारा जिले में बिजली बिल ज्यादा आने से हितग्राहियों के साथ बीजेपी युवा मोर्चा ने अनोखा प्रदर्शन किया.युवाओं ने विधुत कार्यालय में जमकर नारेबाज़ी के साथ बैंड बाजा बजवाया और मोदी चाय के साथ अधिकारियों को नींद से जगाने का प्रयास किया .
दरअसल पूरा मामला गाडरवारा जिले का है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एमपी सरल बिजली योजना की शुरूआत की थी. वहीं हितग्राहियों को 2000 से 5000 तक के बिजली के बिल आने लगे है. जिससे ग़रीब को रोटी से ज्यादा महंगी बिजली पड़ रही है.मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत ग़रीबों को सम्बल कार्ड और bpl कार्ड से 200 रुपए महीने के बिल से ज्यादा न देने में हितग्राही बनाया था.
वहीं अब 2000 से 5000 के बिल आ रहे हैं. जिससे आक्रोश हितग्राहियों के साथ बीजेपी युवा मोर्चा ने बिजली कार्यालय में जमकर नारेबाजी के साथ बैंड बाजा बजवाया और मोदी चाय के साथ अधिकारियों को नींद से जगाने का प्रयास किया . अब देखना होगा की कमलनाथ सरकार गरीबों को लाभ दे पाती है कि नहीं.