नरसिंहपुर। राम वार्ड में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और फांसी के फंदे पर झूलने की धमकी देने लगा. ये युवक रस्सी भी अपने साथ लेकर गया था, देखते ही देखते यहां भीड़ लग गई. पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे. आखिरकार आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को भरोसा दिलाया कि उसकी एक-एक बात मानी जाएगी और उसे न्याय मिलेगा तब जाकर युवक बमुश्किल नीचे उतरा.
टॉवर पर चढ़ा युवक, अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उतारा नीचे - Youth climbed Narsinghpur tower
नरसिंहपुर। राम वार्ड में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और फांसी के फंदे पर झूलने की धमकी देने लगा. ये युवक रस्सी भी अपने साथ लेकर गया था, देखते ही देखते यहां भीड़ लग गई. पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक को भरोसा दिलाया कि उसकी एक-एक बात मानी जाएगी और उसे न्याय मिलेगा तब जाकर युवक बमुश्किल नीचे उतरा.
टॉवर पर चढ़ा युवक
एएसपी के मुताबिक युवक का नाम नीलेश पचौरी है, उसका कहना है वो अपने भाई की हरकतों से परेशान है. भाई ने उसे उसकी संपत्ति से बेदखल कर दिया और उसके साथ मारपीट भी करता है पर उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई. इसलिए मजबूरन उसे ये कदम उठाना पड़ा.