मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर:पुलिस कंट्रोल रुम में SP ने की समीक्षा बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश - नरसिंहपुर

पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा समीक्षा बैठक की गई, जहां लंबित अपराधों के निराकरण, जिले में अपराध पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Narsinghpur
पुलिस अधीक्षक ने जिले के थानेदारों से की समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 3, 2020, 5:06 PM IST

नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी एवं चैाकी प्रभारी शामिल हुए. इस दौरान जिले के विभिन्न थानों मे वर्ष 2019 व उसके पूर्व के लंबित अपराधों की समीक्षा की गयी. बाद में सभी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं.

समीक्षा बैठक के दौरान अवैध शराब एवं मादक पदार्थ विक्रय करने वाले, जुआ और सट्टा खेलने खिलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने को कहा गया है. बैठक में लंबित स्थायी वारंट, व फरार आरोपियों का रिव्यू कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.

न्यायालयों में लंबित चिन्हित जद्यन्य, सनसनीखेज, गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने, लंबित मर्ग के निराकरण, सीएम हेल्प लाईन से प्राप्त शिकायतों की गंभीरता से जांच करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं. जिले में बाढ़ के दौरान आपदा प्रबंधन एवं जन हानि बचाने के लिये अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्य की पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सराहना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details