नरसिंहपुर। लॉकडाउन की वजह से मजूदरों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है, जिसके चलते वे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर पैदल अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं. इसी कड़ी में मजदूरों के मदद के लिए ईटीवी भारत आगे आया है. महज 12 घंटे के अंदर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी किया.
1. कलेक्टर ने नरसिंहपुर में फंसे अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम कर गन्तव्य जिले तक पहुंचाने के निर्देश दिए.
2. मजदूरों की संख्या का आंकलन कर, उन्हें अपने-अपने जिले तक पहुंचाने के लिये ट्रेवल प्लान तैयार करें.