बरगी डैम की 21 गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ा झांसी घाट पुल डूबा - गोटेगांव के पास नर्मदा नदी
मूसलाधार बारिश से जबलपुर के बरगी डैम के 21 गेटों को खोल दिया गया है. जिसके चलते गोटेगांव के पास नर्मदा नदी ने विकराल रूप लेने पुल पानी में डूब गया.
बरगी डैम की 21 गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ा
नरसिंहपुर/रायसेन। शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जबलपुर के बरगी डैम के 21 गेट खोलने की वजह से झांसी पुल पर नर्मदा नदी ने विकराल रूप ले लिया हैं और पुल पर 4 से 5 फीट ऊपर से पानी बह रहा है वहीं रायसेन में नर्मदा नदी के उफान पर आने से उदयपुरा-गाडरवारा का संपर्क टूटा गया हैं जिसके चलते यातायात पूरी तहर से बाधित हो गया हैं