नरसिंहपुर। पुलिस कस्टडी में कथित हत्या के संदेही ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसे आनन फानन में जबलपुर इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर सुआतला टीआई अशोक दहिया, चौकी प्रभारी ओपी शर्मा, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल अभिषेक पासी, रुचि शुक्ला और ड्यूटी ऑफिसर एएसआई जीएस राजपूत को निलंबित कर दिया गया है. वहीं 3 होमगार्ड और 3 सैनिक अरविंद चौबे, जानकी साहू और बसंत परते की किट जमा करके सेवा मुक्त कर दिया गया है.
कथित हत्यारे की पुलिस कस्टडी में मौत, थाना प्रभारी सहित पांच निलंबित - narsinghpur news
नरसिंहपुर की बरमान चौकी में कथित हत्या के संदेही की जहरीला पदार्थ पीने से मौत हो गई. जिसके चलते पुलिस के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
बंधी पिठहारा निवासी परमलाल लड़िया अपने घर से लापता था, जिसकी हत्या की आशंका परिजनों ने व्यक्त कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. परमलाल की तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह सर्च कर रही थी, इसी बीच मृतक के परिजनों की निशानदेही पर बरमान पुलिस नारायण को कथित हत्या का संदेही मानकर पूछताछ के लिए पुलिस चौकी बरमान ले गई थी. जहां उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां स्थिति गम्भीर होने के चलते उसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी के आत्महत्या मामले में पुलिस का कहना है कि नारायण ने धोखे से टाॅयलेट क्लीनर पी लिया था.