मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Neighbour Killed Man नरसिंहपुर में कुत्ते को लेकर खूनी संघर्ष, पड़ोसी ने पड़ोसी का गला काटा, 2 अन्य घायल - नरसिंहपुर में कुत्ते के विवाद में पड़ोसी की हत्या

नरसिंहपुर में पालतु कुत्ते की वजह से पड़ोसी ने पड़ोसी युवक को मौत के घाट उतार दिया. बात इतनी सी थी की कुत्ते ने पड़ोसी के घर में घुसकर आटा खा लिया था, जिसपर शुरू हुई बहस कत्ल होने तक चली गई.(Narsinghpur dog owner murder man). कुत्ते के मालिक ने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

narsinghpur dog owner murder man
नरसिंहपुर में कुत्ते के विवाद में पड़ोसी की हत्या

By

Published : Dec 29, 2022, 8:50 PM IST

नरसिंहपुर में कुत्ते को लेकर खूनी संघर्ष

नरसिंहपुर।जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते की वजह से पड़ोसी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि एक पालतु कुत्ते ने पड़ोस के घर में जाकर आटे में मुंह मार आया और उसे खराब कर दिया. जिसके बाद पड़ोसी ने कुत्ते के मालिक को ताने सुनाना शुरू किया(Narsinghpur dog owner murder man). इससे नाराज होकर कुत्ते के मालिक ने धारदार हथियार से पड़ोसी की हत्या कर दी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी घायल कर दिया.

पड़ोसी ने काटा पड़ोसी का गला: नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर चौकी अंतर्गत आने वाले रमखिरिया गांव का ये मामला है. यहां धरमू पटेल और कोदूलाल मेहरा पास ही रहते थे. धरमू ने एक कुत्ता पाल रखा है, ये कुत्ता करीब चार दिन पहले कोदूलाल के घर में घुस गया था और वहां रखा आटा खराब कर दिया था. जिसके चलते कोदूलाल ने धरमू को खरी खोटी सुना दी. इसे लेकर दोनों के बीच काफी बहस भी हुई जिसके बाद मामला शांत हो गया(man killed in dog dispute in Narsinghpur). 3 दिन बाद फिर कोदूलाल ने कुत्ते को लेकर बातें सुनानी शुरू की, जिससे नाराज होकर कुत्ते के मालिक ने पड़ोसी पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए परिवार के लोगों पर भी पड़ोसी ने हमला कर दिया.

MP Sagar लेनदेन के विवाद में बाप-बेटे ने की युवक की धारदार हथियार से हत्या, आरोपियों के घर चला बुलडोजर

आरोपी की तलाश में पुलिस:मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां गंभीर रूप से घायल कोदूलाल की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिंहपुर चौकी प्रभारी बीएस ठाकुर ने बताया कि, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं अन्य 2 घायलों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details