नरसिंहपुर।जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते की वजह से पड़ोसी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि एक पालतु कुत्ते ने पड़ोस के घर में जाकर आटे में मुंह मार आया और उसे खराब कर दिया. जिसके बाद पड़ोसी ने कुत्ते के मालिक को ताने सुनाना शुरू किया(Narsinghpur dog owner murder man). इससे नाराज होकर कुत्ते के मालिक ने धारदार हथियार से पड़ोसी की हत्या कर दी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी घायल कर दिया.
पड़ोसी ने काटा पड़ोसी का गला: नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर चौकी अंतर्गत आने वाले रमखिरिया गांव का ये मामला है. यहां धरमू पटेल और कोदूलाल मेहरा पास ही रहते थे. धरमू ने एक कुत्ता पाल रखा है, ये कुत्ता करीब चार दिन पहले कोदूलाल के घर में घुस गया था और वहां रखा आटा खराब कर दिया था. जिसके चलते कोदूलाल ने धरमू को खरी खोटी सुना दी. इसे लेकर दोनों के बीच काफी बहस भी हुई जिसके बाद मामला शांत हो गया(man killed in dog dispute in Narsinghpur). 3 दिन बाद फिर कोदूलाल ने कुत्ते को लेकर बातें सुनानी शुरू की, जिससे नाराज होकर कुत्ते के मालिक ने पड़ोसी पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए परिवार के लोगों पर भी पड़ोसी ने हमला कर दिया.